कानपुर, चमनगंज स्थित घड़ी वाली मस्जिद के पास जलसा ए उर्स ए सलामी मनाया गया काजी ए शहर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी की सदारत में जलसे की कयादत हाफिज़ माज़ सलामी ने की जलसे के मेहमाने खुसूसी मुफ्ती अनफासुल हसन व उपस्थिति में मौलाना मुश्ताक मुशाहदी ने की।
जलसे के खत्म होने से पहले सलातो सलाम हुआ व मुल्क की खुशहाली तरक्की अमनों अमान की दुआ हुई दुआ के बाद लंगर तक्सीम किया गया।जलसे में काज़ी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी, हाफिज़ माज़ सलामी, राशीद बरकाती, सईद बरकाती, हाजी फिरोज़, लाल मोहम्मद, मोहम्मद राशीद, हाफिज़ शाबान, हाफिज़ शोएब, हाफिज़ कासिम, हाफिज़ नदीम, मोहम्मद आसिम मुख्य रुप से मौजूद रहे!