जल निगम समन्वय समिति के लोगों ने धरना देकर सरकार को दिया अल्टीमेटम





कानपुर 4 दिसंबर 2019 आज उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति द्वारा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कानपुर क्षेत्र कार्यालय स्थित बेनाझाबर प्रांगण में धरना देकर अपनी मांगे रखी। 

धरने की अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर ए० के० शर्मा नेकी धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश जल निगम में सप्तम वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए अभी तक छठे वेतनमान का 4 वर्षों का अवशेष वेतन ना मिलने से निगम के कर्मचारियों में रोष व्यक्त है साथ ही कहा कि 2017 में नियुक्त जल निगम कर्मियों का स्थायीकरण किया जाए कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए। 

अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर एके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से 15 सूत्री मांगों को लेकर धरने का आयोजन किया गया है तथा मांगे न माने जाने की दशा में 13 दिसंबर 2019 को विशाल रैली लखनऊ में होने के पश्चात आगामी संघर्ष प्रारंभ की करने की चेतावनी दी गई साथ ही उन्होंने यह बताया कि धरने के पश्चात मंडलायुक्त कानपुर मंडल को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

धरने को संबोधित करने वालों में  मुख्य रूप से इंजी एके गुप्ता इंज एच के कंसल महाप्रबंधक इंजी रामशरण इंजी मोहम्मद अहसान इंजी संदीप कुमार मुख्य रूप से इंजी राघवेंद्र कुमार गुप्ता दानिश अली खान संजीव कनौजिया हरकेश चौधरी अविनाश गौतम मिथिलेश कुमार गोपाल मिश्रा ए के जौहरी सत्यनारायण उर्फ राजू गुडलक वर्मा वीएन श्रीवास्तव आर के शर्मा।