कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में विभाग द्वारा दो दिवसीय कौशल विकास प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया पुराने कपड़ों का पुणे प्रयोग बनाना पेपर बैग बनाना डस्टबिन बनाना गमलों की सजावट करना मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन द्वारा छात्राओं में सृजनात्मकता विकास किया गया छात्राओं द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य अकी यह कार्यक्रम ना केवल छात्राओं के कार्य कौशल का विकास करने में सहायता है बल्कि उन्हें सर्व रोजगार प्रेरित करता है गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष गीता वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में मलिक प्रतियोगिताएं अंधे की पॉलिथीन का बहिष्कार हो पेपर की बनी वस्तुओं का प्रचलन हो कूड़े का उचित निस्तारण किया जाए गृह विज्ञान की एम ए प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा विभाजित कैंटीन का सफल संचालन किया डॉ अर्चना सक्सेना के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कैंटीन में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक पकवानों महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों ने भरपूर स्वाद लिया।
दो दिवसीय कौशल विकास प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन!