कानपुर, कानपुर में चाइल्ड लाइन ने खुले मंच से शूटर खाना कानपुर नगर में के बीच ऑनलाइन 1098 के प्रति करने के उद्देश्य खुले मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों के प्रति लोगों को चाइल्ड लाइन के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना चाइल्डलाइन के नंबर 1098 पर देने की अपील जिससे चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उनके शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके आती वहां पर मौजूद लोगों को विस्तार से बताया गया कि वह घर से भटके के बाद जरूरतमंद क्योंकि मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय 1098 निशुल्क नंबर डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर सकें साथ ही वहां मौजूद लोगों को उनसे फोन टेस्टिंग भी कराई गई! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन कार्यकारी ने बच्चों के साथ चाइल्डलाइन के गाने पर डांस कर कार्यक्रम में भीख मांगने वाले बच्चों व क्षेत्रीय लोगों को चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर के प्रति जागरूक भी किया कार्यक्रम संयोजक 100 से अधिक क्षेत्री लोगों को बच्चों की मदद के लिए इनकी उपयोग नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ जागरूक किया गया जिससे बच्चों का बचाव हो जाता है बाल मजदूरी करते देखते ही चाइल्ड लाइन एवं पुलिस इनको लिखित मामला दर्ज करना चाहिए और बच्चों के मामले में हमेशा सतर्क रहना चाहिए क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व पाय जाते हैं और उनका जीवन खराब कर देते हैं और उन्हें भीख मांगने पर मजबूर करते है! बनाए हुए बच्चों को टॉफी बिस्कुट एवं गुब्बारे वितरण किए गए! इस अवसर पर कार्यक्रम मैं विश्वम द्विवेदी, आयुष गर्ग कुणाल, शिवानी शिवकुमार दिशा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे!
चाइल्डलाइन की सेवाओं से जनसामान्य को करवाया रूबरू