========= बैठक को सम्बोधित करते पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल ==========
फतेहपुर। आगामी चैदह दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ महारैली को लेकर रविवार को कांग्रेसियों की एक बैठक ज्वालागंज स्थित कार्यालय में आयोजित हुयी। जिसमें रैली को सफल बनाये जाने की रणनीति बनाई गयी। प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने की जिम्मेदारी वार्ड अध्यक्षों को सौंपी गयी।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने की। श्री गुड्डा ने उपस्थित सभी वार्ड अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी चैदह दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली भारत बचाओ महारैली में सभी वार्ड अध्यक्ष अपने-अपने वार्ड से पांच-पांच लोगों को रैली में ले जायेंगे। इसके लिए अभी से तैयारी कर लें। उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में पूरे देश में मंदी छायी हुयी है। देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। धान क्रय केन्द्रों पर सत्ताधारी दल के संरक्षण में दलाल हावी हैं। नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर खानापूरी हो रही है। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ सिंह अनिल, महेश द्विवेदी, ओम प्रकाश गिहार, श्रवण कुमार गौड़ पं0 रामनरेश महाराज, राजकुमार मौर्य एडवोकेट, कैलाश द्विवेदी, अरूण जायसवाल, प्रशांत श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, शमशाद एडवोकेट आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन पीसीसी सदस्य डा0 अमित मिश्र नीटू ने किया। इस मौके पर सै0 शहाब अली, एहतेशाम अली, शेख एजाज अहमद, चैधरी मोईन राईन, पीयूष दीक्षित, देवीशंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।