सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हुआ तो होगी सख्त कार्यवाई 








सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को दी कड़ी चेतावनी  

 

कानपुर। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नर्वल तहसील पहुंचे जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने लोगो की समस्याएं सुनने के बाद वहां उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समस्त लेखपालों पर कड़ी नजर रखे यदि उनके द्वारा किसी भी प्रकार से लापरवाही बरती गई तो लेखपालों के साथ साथ उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। तहसीलदार लिखित पत्र दे कि नर्वल तहसील में किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही है यदि अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कब्जा खाली कराया जाये। 

समाधान दिवस में हरिशंकर निवासी राजथोक ने एक बिजली का कनेक्शन लिया था जिसका नियमता भुगतान प्रतिमाह किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके नाम से ही दूसरा बकाया बिल जिसकी आरसी जारी कर दी गई उसके सम्बन्ध में शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार नर्वल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में शरद कुमार शुक्ला द्वारा अपने शिकायती पत्र में उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत की,जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी नर्वल को दिए। समाधान दिवस में कुल 68 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें 38 मामले राजस्व से संबंधित थे। वहीं मौके पर दो शिकायत निस्तारित की गई। समाधान दिवस में एसएसपी अनन्त देव, उप जिलाधिकारी नर्वल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,तहसीलदार नर्वल समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।