कानपुर,आज समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गोलाघाट बस्ती में नागरिकों को डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी व मच्छरों को मारने के लिए दवा अगरबत्ती बांटी।साथ ही प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क भी बाटें गए।इस मौके पर सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर डेंगू व प्रदूषण के दर्द से चीख रहा है।110 मौतें अब तक डेंगू से हो चुकी हैं।3000 से ज्यादा लोग चिकित्सा रत हैं। सरकार और प्रशासन इन दोनों मुद्दों पर संवेदनहीन हैं और जो ज़िम्मेदार हैं वे हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं।नगर में सांसद भाजपा के,मेयर भाजपा के व कैबिनेट मंत्री भाजपा के हैं पर कोई सड़क पे नहीं दिख रहा।साफ सफाई और छिड़काव के काम में लापरवाही से ही डेंगू की महामारी फैली है और इसके लिए सिर्फ सरकार दोषी है।इस वक़्त जनता को डेंगू और प्रदूषण से हो रही दिक्कतों के लिए किसी को कोई चिंता नहीं।मा अखिलेश यादव जी का निर्देश है कि जहां जहां डेंगू और प्रदूषण की समस्या से जनता को दिक्कतें हो वहां समाजवादी लोग जनता के बीच राहत सामग्री वितिरित करें और जनता के दर्द को साझा करते हुए हर मुमकिन मदद करें।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता के दर्द को हल्का करने के लिये हम समाजवादी घरों में प्रयोग के लिए मच्छर दानी दे रहे हैं।जलाने व छिड़काव हेतु दवा अगरबत्ती भी वितिरित कर रहे हैं।ये सब बहुत हद तक जनता को डेंगू से बचने में मदद करेंगे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की साथ ही मास्क भी वितिरित कर रहे हैं ताकि जनता को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सके।सरकार जनता को मूलभूत सेवाएँ देने में फेल है इसलिए हम समाजवादी सड़क पे उतर कर जनता की मदद कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सरकार को अब मान लेना चाहिए की वह डेंगू व प्रदूषण रोकने में फेल है।जनता आज अखिलेश यादव की सरकार को याद कर रही है।चाहे स्वास्थ सेवा हों या पर्यावरण संरक्षण के काम,अखिलेश सरकार में हर काम ज़मीनी स्तर पे हुए हैं।योगी सरकार के पास डेंगू व प्रदूषण से निपटने के लिए धन नहीं है पर यही योगी सरकार अखिलेश यादव के कामों के पुनः शिलान्यास करने के लिए धन बर्बाद करने में आगी है।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि हर डेंगू मृतक परिवार को सरकार मुआवजा दे।सरकार डेंगू व प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा भी शुरू करे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि डेंगू व प्रदूषण के खिलाफ हम समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी लगातार अभियान चलाएंगे।अभिमन्यु गुप्ता,जीतेन्द्र जायसवाल, मो शाहरुख खलीफा,राहुल यादव,गौरव बकसारिया,महेश सिंह,अमित तिवारी,मुकेश आदि थे।
समाजवादियों ने डेंगू व प्रदूषण से बचाव के लिए बांटी सामग्री