कानपुर, दो दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता दिनांक 24/11/2019 से दिनांक 29/11/2019 तक करनाल,हरियाणा में सम्पन्न होने वाले 65वे स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता के लिये कानपुर के संकल्प दीक्षित को रेफरी व जज के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने नामित किया। इस उप्लब्थि पर जिला संघ अध्यक्ष श्याम मिश्रा ने शुभकामनायें देते हुए हर्ष जताया की पूर्व में संजीव दीक्षित और अब संकल्प का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक बनना शहर की मुक्केबाज़ी को नया आयाम देगा इस अवस पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव अनिल मिश्रा आर एस0ओ0अजय सेठी ग्रीनपार्क हसन रजा ज़ैदी असीम बाजपेयी अजय सागर यादव सुरेश शिरोमणि सन्तोष त्यागी कंचन भारती अस्वनी शर्मा ने अपनी शुभकामनाएँ दी ।
राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायेंगे शहर के संकल्प