कानपुर, राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा! नगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों की दशा एवं कानपुर की समस्याओं 10 सूत्री मांगों मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है! अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जनपद उन्नाव में अपनी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मांग रहे किसानों पर पुलिस द्वारा प्रशासन के संरक्षण में बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया निर्दोष किसानों पर अपराधिक मुकदमे वहां के जिलाधिकारी की सम्मति से दर्ज कराए गए लाठीचार्ज में घायल किसानों को ना ही किसी प्रकार का उपचार किया गया और ना ही उन्हें किसी भी प्रकार का मुआवजा दिया गया जो कि स्थानीय प्रशासन की कुयर्ता एवं निर्दयता है फसल पैदा करने वाले किसानों को करोड़ों रुपया अभी तक भुगतान नहीं किया गया इससे किसानों के आवश्यक कार्य लंबित हैं धान की फसल तैयार हो चुकी है परंतु सरकारी क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का बोलबाला है और किसान उन्हें हाथों से शिकार होने के लिए मजबूर है कानपुर नगर जाम की स्थिति झेल रहा है उस योजना बनाई होगी आई0आई0टी एवं उच्च स्तरीय अधिकारी की टीम गठित करें जिससे कानपुर के जाम से निजात मिले देश का सर्वाधिक प्रदूषण शहर होने के कारण कानपुर को बिना पलकों को खो दिया गया है और आज जांम प्रदूषण से संबंध बना है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है चैन स्नैचिंग की बात आम हो गई हैं पुलिस हेलमेंट की चेकिंग में व्यस्त है और बदमाश लोगों के साथ वारदातें करने में मस्त हैं कानपुर की पुरानी बस्तियों में प्रदूषण जल का प्रवाह हो रहा है जिससे बीमारियां जनता को दे रही है और डेंगू से लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिला स्वास्थ्य प्रशासन व नगर निगम सो रहा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता शाकिर अली उस्मानी दीपेंद्र गुप्ता मोहम्मद नसीम शिवम कुमार शमशेर सिंह रिजवान अली तरन्नुम खान रवि कुमार मोहम्मद तारिक मोहम्मद शारिक आदि लोग मौजूद रहे।