- दो दिन फाल्टों से जूझेगी जनता, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब
कानपुर । बिजली विभाग में हुए पीएफ घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग एसोएसशन ने कार्य बहिष्कार का फैसला लिया। जिसके तहत कानपुर के भी कर्मचारियों ने सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार कर दिया और आज पहले दिन काम पूरी तरह से ठप रहा। कर्मचारियों का कहना है कि इस दौरान कहीं भी बिजली फाल्ट होती है तो काम नहीं किया जाएगा।
कई सालों से हो रहे पीएफ घोटाले से नाराज कर्मचारियों ने दो दिनों के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया है। केस्को मुख्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के कर्मचारियां ने कार्य बहिष्कार करते हुए अपने ऑफिस में कुंडी लगा दी। कानपुर के केस्को में कार्य बहिष्कार होने की वजह से अब आम जनता को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। कार्य बहिष्कार की अध्यक्षता कर रहे विजय त्रिपाठी ने बताया कि हमारा पीएफ 99 प्रतिशत हाउसिंग कंपनियों में जमा कर दिया गया। उनका कहना है कि हमने जो पैसा पीएफ के माध्यम से बचाया था उसको निजी हाऊसिंग कंपनियों में लगाने के साथ डीएचएफएल में लगा दिया गया, लेकिन सारा रुपया डूब गया। सरकार अब यह सुनिश्चित करे कि हमने जो पैसा जमा किया है वो सुरक्षित है। जिन अधिकारियों ने ऐसा काम किया है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको निलंबित किया जाये। उन्होंने बताया कि 48 घंटे तक यह आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान अगर शहर में बिजली का कोई फाल्ट होता है तो हमारा कोई भी कर्मचारी उसको सही नहीं करेगा।