पैगम्बरे इस्लाम की विलादत (जन्म दिवस) की ख़ुशी के अवसर पर पौधरोपण


कानपुर 7/ नवम्बर पैगम्बरे इस्लाम की विलादत (जन्म दिवस) की ख़ुशी के अवसर पर आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल ने मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना के संरक्षण में श्याम नगर में पौधरोपण किया | इस अवसर पर श्री अशरफ़ी ने लोगों को रबीउल अव्वल शरीफ़ की मुबारक बाद पेश करते हुए लोगों से अपील की कि हर शख्स एक एक पेड़ मुनासिब जगह पर अवश्य लगायें और कहा जुलूस मीलादुन्नबी में साफ़ सुथरे हो सके तो नए कपड़े पहन कर बा वज़ू अच्छे अंदाज़ से शरीक हों नात शरीफ और दरूदो सलाम पढ़ते रहें और बाजा म्युसिक और डी जे का इस्तेमाल हरगिज़ न करें और जो लंगर तकसीम किया जाता है उसे लुटाएं नहीं बल्कि उसे हाथों में दें ताकि रिज्क़ की बे हुरमती न हो और रौशनी वाली रात जश्न-ए-चिरागाँ का एहतमाम करें अपने घर गली मोहल्ले को साफ़ सुथरा करके रौशनी का इन्तिज़ाम करें उनहोंने और कहा रबीउल अव्वल हुज़ूर की विलादत का महीना है इस ख़ुशी के अवसर पर गरीबों का खास ख़याल रखें उनकी सहायता करें और मरीजों की तीमार दरी करें उन्हें फल बाँटें | पौधरोपण करने वालों में मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना,हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी,हाफिज नियाज़ अशरफी,शुएब अहमद,कमर वकील,हाजी सरदार,सरफ़राज़ अशरफी,फ़िरोज़ अशरफ़ी,हाजी रियाजुल हक आदि मौजूद रहे |