कानपुर, छात्र अधिकार मोर्चा के संयोजक मोहम्मद शारिक सिद्दीकी व एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के साथ विगत 18 नवंबर 2019 को देश की राजधानी दिल्ली में (JNU) के छात्रों द्वारा बढ़ी फीस का विरोध कर सांसद भवन जा रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गयी लाठी चार्ज मे दर्जनों छात्र-छात्राओं को घसीट घसीट कर पीटा गया जिसमे दिव्यांग छात्रों की भी अंधाधुंध पिटाई से अधमरा तक कर दिया जबकि छात्राओं की छाती पर हाथ डालकर उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया।छात्र अधिकार मोर्चा के संयोजक मोहम्मद शारिक सिद्दीकी ने निंदा करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से छात्र-छात्राओं के साथ बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने और छात्राओं की इज्जत पर हाथ डालने वाले समस्त पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए।छात्र-छात्राओं पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लिये जाएं।
घायल छात्र-छात्राओं को आर्थिक मुअवजा दिया जाए।जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि छात्रों की मांगों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए बढ़ी फीस वापस ली जाए और मानव संसाधन विकास मंत्री की देखरेख में एक जांच टीम गठित कर छात्रों के हितों के विशेष कानून बनाया जाए ताकि छात्रों का उत्पीड़न करने वाली पुलिस पर लगाम लगाई जा सके।
यदि जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालो पर कार्रवाई नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, हयात ज़फर हाशमी, मुजीब इकराम,कुमैल अन्सारी, आमिर जावेद, जावेद मोहम्मद खान, अभय, अरसालान अहमद, आदिल असलम,मोहम्मद ईशान, फैजान डीके, एहसान अहमद, आमिर अन्सारी, मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी,नबील खान, शहनवाज अन्सारी, मोहम्मद राशिद खान,इलियास अन्सारी, नबील खान आदि मौजूद थे।