कानपुर 1 नवंबर को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पैगम्बर ए इस्लाम, मुख्तार ए कायनात हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत ईद मिलादुंनबी पर कानपुर शहर में जशन ए चिरागां व एशिया के सबसे बड़े जुलूस की तैयारियों को लेकर कुल हिंद जमिअतुल आवाम की एक अहम बैठक कुली बाज़ार मे काज़ी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी की सदारत में हुई।
मीटिंग का आगाज़ तिलावते कुरान ए पाक से हुआ जिसमें उलेमा ए कराम समाजिक संगठनों के ज़िम्मेदारों ने भी जशन ए चिरागां व जुलूस ए ईद मिलादुंनबी पर खुशियां मनाने के साथ गरीब बेसहारों यतीमों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करे, अपने पड़ोसी वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो वह परेशान है भूँखा है तो उसकी हर सम्भव सहायता करें अपने अख़लाक़ को बेहतर करें नमाज़ की पाबंदी करें जुलूस ए मोहम्मदी में अदबो एहतिराम से चले, परचम या गाड़ी को आगे ले जाने की जिद्द न करें, कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया।
काजी ए शहर मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी ने जुलूसए मोहम्मदी में शामिल होने वाली सभी अंजुमन ओ के जिम्मेदार लोगों को जुलूस व जश्ने चिरागा के संबंध में गाइडलाइन जारी की नंबर १ जश्ने चिरागा व जुलूस के दौरान एंबुलेंस को रास्ता जरूर दें बूढ़े और बीमार लोगों की मदद करें नंबर २ जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने वाले सभी अंजुमन के लोग ज्यादा से ज्यादा पैदल चलकर दुरुद ओ सलाम का नजराना पेश करें ३ जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमन के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए जुलूस की अजमत को बरकरार रखें आगे पीछे के चक्कर में आपस में ना भिड़े सिस्टम से जुलूस में शामिल हो ४ जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोग अपने हाथों में छोटे झंडे लेकर चले साथ ही म्यूजिक वाली नातो से बचें और खुद माइक पर नाते नबी सलातो सलाम पेश करते चले ५ जुलूस में किसी तरह की कोई भी राजनीतिक नारेबाजी ना की जाए नाही किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान दिया जाए ६ खाने की चीजों को फेंक कर न दिया जाए पानी के पाउच से खिलवाड़ ना किया जाए ७ जुलूस की अजमत को ध्यान में रखते हुए नमाजो का एहतमाम किया जाए ८ जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमन ए अपने मोटर वाहन पर अंजुमन के नाम का बैनर लगाएं ९ जुलूस में शामिल होने वाली गाड़ियों के ऊपर छोटे बच्चे ना बैठा ले जिससे किसी तरह का हादसा ना पेश आए १०साथ ही कहा की अपने अपने इलाकों की तंज़ीमों के ज़िम्मेदारों से खुद जा कर बात करे और आवाम को भी समझाए।
मीटिंग मे मुख्य रुप से शहर काजी मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद इखलाक अहमद डेविड, कारी अब्दुल मुततालिब मुफ्ती साकिब अदीब कारी सगीर आलम डॉक्टर निसार सिद्दीकी असद सिद्दीकी इमरान पठान एडवोकेट इस्लाम खान शाहिद खान लालू इरफान बरकाती इश्तियाक पप्पू इरफान हाशिमी सरताज हाफिज कपिल हुसैन अकील सानू बबलू खान लारे ब अंसारी शाहनवाज कादरी एजाज रशीद वगैरह रहे।