कानपुर:पैगम्बरे इस्लाम की विलादत पर शहर कानपुर को हर साल की तरह इस साल भी दुल्हन की तरह सजाया गया अन्जुमन फैज़ाने ताजुश्शरीया के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने बताया कि चमनगंज के सईदाबाद चौराहे पर अन्जुमन आशिक़ाने मुस्तफा की जानिब से खूबसुरत गेट बनाया गया कमेटी के ज़मीर खाँ,बाबू भाई,सिल्लम भाई का सहयोग रहा चमनगंज के डा. ज़हूरुल हक़ चौराहे पर मोहम्मद ईशान,मोहम्मद आमिर अन्सारी ने पूरी सड़क मे सजावट कराई इसी तरह बाबूपुरवा के हमीद पार्क मे अन्जुमन फिदायाने मुस्तफा नौजवान कमेटी इस बार मस्जिद अक़्सा का नक्शा बनाया गया जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और साथ ही कमेटी वालो को मुबारकबाद दी कमेटी के सदर खुर्शीद आलम,शाहनवाज़ अन्सारी,अकील भाई,सैयद शाबान समेत कमेटी के लगभग 130 सदस्यों ने 90 दिन पहले से इसकी तय्यारियाँ शुरू कर दी थी इसी तरह जुही लाल कालोनी के कुएं वाला चौराहे पर अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह का बुलंद दरवाज़ा का नक्शा तैयार बनाया गया अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा नौजवान कमेटी ने नया पुल बाबूपुरवा मे ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह का नक्शा बनवाया!
जश्ने चिरागां पर बाबूपुरवा में बनाया गया मस्जिदे अक्सा का नक्शा