कानपुर । जिले में आयोजित संध्या मेकओवर कार्यक्रम में शुक्रवार सोशल मीडिया में सबसे तेजी से अपना नाम कमाने वाली संगीतकार रानू मंडल पहुंची। यहां पर उनका मेकओवर होगा और वह एक स्टेज शो भी करेंगी। कानपुर पहुंचने पर रानू मंडल ने खास बातचीत की।
उनसे पूछे गये कुछ ही समय में देशवासियों के दिलों में अपनी जगह बना लेने के सवाल पर कहा कि यह सफर मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है। अपनी कामयाबी के पीछे उन्होंने पूरा श्रेय ईश्वर को दिया। हाल ही में हुए एक वाकिये के बारे में जब गीतकार रानू से सवाल किया गया तो बताया कि वह कुवैत की मार्केट में कुछ खरीदारी कर रही थी उसी वक्त एक महिला आई और उसने उनको जबरन खींच कर फोटो लेने का प्रयास किया, जिसका उन्होंने विरोध किया था। सोशल मीडिया में इस वीडियो को कुछ ही देर दिखाया गया और हमारे ऊपर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी दौरान रानू मंडल से जब एक गाने की बात कही गई तो उन्होंने 'तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है प्यारी प्यारी है मेरी मां....' गीत गुनगुनाकर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।