कानपुर । शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश शहर के रायपुरवा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। एडीजी के थाने में पहुंचते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के पसीने छूट पड़े। और सभी पुलिसकर्मी अटेंशन की पोजिशन में खड़े हो गए। एडीजी ने थाने के कार्यालय से लेकर सीसीटीएनएस हवालात ,भोजनालय, आरक्षी बैरक का बारीकी से बारी बारी निरीक्षण किया। वही थाने में मौजूद रजिस्टर और अभिलेखों को भी चेक किया कि अभिलेख ठीक जगह पर रखे हुए है या नही जिसके बाद एडीजी ने यूपी 112 के सिपाहियों से जानकारी ली की किस तरह से समय पर काम कर रहा है या नही वही उन्होंने 112 का रिस्पांस टाइम के बारे में पूछा और आरक्षियों से हर वक्त एक्टिव रहने के लिये निर्देशित किया। वही एडीजी ने थाने पर नियुक्त आरक्षियों से बीट में हो रही हर एक गतिविधि को बीट रजिस्टर में अंकित करने के भी निर्देश दिए। वही एडीजी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि फरियादियों से गलत अभद्रता न हो उनकी बात सुनकर निस्तारण करें। सीनियर सिटीजन्स की बात जरूर सुने और उनकी समस्याओं को सुनते हुए आगे की कार्यवाई करें
एडीजी प्रेम प्रकाश शहर के रायपुरवा थाने का औचक निरीक्षण किया