- नाला खुदाई में आड़े आ रहे विद्युत पोलों को हटवाये जेई
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा बिन्दकी बस स्टाप से किंकर टीवीएस एजेन्सी तक मार्ग के किये जा रहे कायाकल्प का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। इस मार्ग पर डिवाइडर का जहां निर्माण करवाया जा चुका है वहीं अब मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। बुधवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने नाला निर्माण का निरीक्षण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि नाला खुदाई में आडे आ रहे विद्युत पोलों को जेई हटवाने का काम करें। जिससे नाला निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराया जा सके।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में बिन्दकी बस स्टाप रोड के कायाकल्प की सहमति बनी थी। जिसके बाद तत्काल वनवे मार्ग का कार्य शुरू कर दिया गया था। डिवाइडर का कार्य पूरा हो चुका है और अब मार्ग के दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। कहीं-कहीं पर विद्युत विभाग द्वारा पोलों को न हटाये जाने के चलते नाला खुदाई का कार्य नहीं हो सका। जिससे नाले का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है। बुधवार को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा व ईओ मीरा सिंह ने नाला निर्माण कार्य का विद्युत विभाग के अवर भियन्ता शिव बाबू व अवर अभियन्ता निर्माण अमित कुमार जायसवाल के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने खुदाई में आड़े आ रहे विद्युत पोलों को हटवाये जाने की बात कही। जिससे नाला खुदाई का कार्य तेजी से कराया जा सके। प्रतिनिधि हाजी रजा ने कहा कि विद्युत पोलों को विभाग द्वारा तत्काल हटवाया दिया जाये जिससे नाले के अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जा सके। उन्होने कहा कि नाले का निर्माण पूरा होने के बाद सड़क के लेवलिंग का कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, दिवाकर अवस्थी, मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, शादाब अहमद, नूरूल हुदा, दिनेश तिवारी खलीफा, अरूण कुमार यादव, अयाज अहमद उर्फ राहत, हुमायूं, मुन्ना बाजपेयी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, दिलशाद अली, मो0 हबीब, गुलाब सिंह मौजूद रहे।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने नाला निर्माण का किया निरीक्षण