- छठ पूजा के अवसर पर बिना हेलमेट के बाइकों में निकला था विधायक का काफिला
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र मैथानी को अपनी गलती का अहसास हो गया और रविवार को पुलिस के सामने जाकर अपना चालान कटवाया। लेकिन उनके साथ बाइकों में बिना हेलमेट चल रहे लोगों का अभी तक चालान नहीं कटा। विधायक ने कहा कि जल्दबाजी में मुझसे गलती हो गयी और आम नागरिक के भांति मेरे लिए भी नियम हैं।
उपचुनाव में हाल ही में जीतकर आये भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को काफिले के साथ शहर के विभिन्न घाट पहुंचे। घाटों पर अर्ध्य कर रही महिलाओं व पुरुषों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। विधायक के काफिले में कई मोटरसाइकिलें थी सभी मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के थे। खुद विधायक बुलेट गाड़ी पर बिना हेलमेट के चल रहे थे और शहर में करीब पांच से छह घंटे तक उनकी मोटरसाइकिलें विभिन्न चौराहों से गुजरती रहीं, पर किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके काफिले को रोक सके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम जनता से लेकर विपक्ष के नेता नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ लिखना शुरु कर दिये। विधायक की हो रही भद्द को लेकर भाजपा के पदाधिकारी भी नाखुश दिखे। जिसके चलते रविवार को भाजपा विधायक ने खुद पुलिस के पास पहुंचकर अपना चालान कटवाया और गलती को अहसास किया। विधायक ने कहा मैं भी देश के अंतर्गत कानपुर का एक सामान्य नागरिक हूं। जनहित में जल्दबाजी में छठ पूजन के सभी स्थलों में पहुंचने की जल्दी में त्रुटिवश हेलमेट ना पहनना भी अपराध की श्रेणी में मेरे लिए भी उतना ही आता है जितना एक आम नागरिक के लिए आता है। ऐसे में अपने को भी कानून की परिधि में बांधते हुए दंड स्वरूप मैंने जुर्माना भुगता। इसके साथ ही संकल्प लिया कि ऐसी गलती आगे नहीं करूंगा। लेकिन अब सवाल यह है कि विधायक ने तो अपनी गलती स्वीकार कर चालान कटवा लिया पर उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे उनका आखिरकार कब चालान कटेगा।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और उन्हे नियमों की अनदेखी करने की आदत बन गयी है। पार्टी की भद्द होती देख विधायक ने अपना चालान तो कटवा लिया पर उनके साथ चलने वालों का क्या हुआ। इस पर न तो कोई पुलिस अधिकारी बोलेगा और न ही प्रशासन। जबकि बिना हेलमेट के एक भी चौराहा शहरवासी नहीं पार कर पाते और पुलिस फौरन जुर्माना लगा देती है। सपा के नगर अध्यक्ष मोइन खान ने कहा कि भाजपा विधायक को चाहिये था कि उसी समय अपना चालान कटवा लेना चाहिये था।
उपचुनाव में हाल ही में जीतकर आये भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को काफिले के साथ शहर के विभिन्न घाट पहुंचे। घाटों पर अर्ध्य कर रही महिलाओं व पुरुषों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। विधायक के काफिले में कई मोटरसाइकिलें थी सभी मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के थे। खुद विधायक बुलेट गाड़ी पर बिना हेलमेट के चल रहे थे और शहर में करीब पांच से छह घंटे तक उनकी मोटरसाइकिलें विभिन्न चौराहों से गुजरती रहीं, पर किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके काफिले को रोक सके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम जनता से लेकर विपक्ष के नेता नवनिर्वाचित विधायक के खिलाफ लिखना शुरु कर दिये। विधायक की हो रही भद्द को लेकर भाजपा के पदाधिकारी भी नाखुश दिखे। जिसके चलते रविवार को भाजपा विधायक ने खुद पुलिस के पास पहुंचकर अपना चालान कटवाया और गलती को अहसास किया। विधायक ने कहा मैं भी देश के अंतर्गत कानपुर का एक सामान्य नागरिक हूं। जनहित में जल्दबाजी में छठ पूजन के सभी स्थलों में पहुंचने की जल्दी में त्रुटिवश हेलमेट ना पहनना भी अपराध की श्रेणी में मेरे लिए भी उतना ही आता है जितना एक आम नागरिक के लिए आता है। ऐसे में अपने को भी कानून की परिधि में बांधते हुए दंड स्वरूप मैंने जुर्माना भुगता। इसके साथ ही संकल्प लिया कि ऐसी गलती आगे नहीं करूंगा। लेकिन अब सवाल यह है कि विधायक ने तो अपनी गलती स्वीकार कर चालान कटवा लिया पर उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे उनका आखिरकार कब चालान कटेगा।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और उन्हे नियमों की अनदेखी करने की आदत बन गयी है। पार्टी की भद्द होती देख विधायक ने अपना चालान तो कटवा लिया पर उनके साथ चलने वालों का क्या हुआ। इस पर न तो कोई पुलिस अधिकारी बोलेगा और न ही प्रशासन। जबकि बिना हेलमेट के एक भी चौराहा शहरवासी नहीं पार कर पाते और पुलिस फौरन जुर्माना लगा देती है। सपा के नगर अध्यक्ष मोइन खान ने कहा कि भाजपा विधायक को चाहिये था कि उसी समय अपना चालान कटवा लेना चाहिये था।