बच्चों ने निकाली स्वच्छता अभियान रैली


गुरसहायगंज (कन्नौज)। ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ने स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
गुरुवार की सुबह हाजी मदरूद्दीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के छात्र-छात्राओं ने नगर व क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वच्छता रैली का आयोजन किया। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी शिव मोहन सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को कैसे रोका जा सकता है इसके बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया गया। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें। पानी को ढक कर रखें व जलभराव न होने दे। दूषित पानी के पीने से बीमारी होती है। साथ ही साथ गंदगी व दूषित पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया। इस दौरान वार्ड नंबर 4 पटेल नगर के सभासद मोहम्मद नफीस व विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।