कानपुर, टेंडरफूट मॉडल स्कूल चमनगंज कानपुर में बच्चों ने की प्रतियोगिता भाग लिया! स्कूली बच्चों से इस्लामिक क्विज को लेकर प्रतियोगिता संपन्न हुई! प्रतियोगिता प्रारंभ से पहले जलसे की शुरुआत की गई जिसमें कुरान ए पाक की तिलावत माज हुसैन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौलाना आलम रजा नूरी काजी शहर में गौस ए आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी रह0 की दीनी तबलीगी खिदमत पर रोशनी डालते हुए उनकी करामात के बारे में बताया कुरान पाक की आयत और बच्चों को गौस ए आजम की जिंदगी के नक्शे कदम पर चलने की बात कही इस्लामिक प्रतियोगिता का आयोजन हाफिज मोहम्मद हसन ने स्कूल के बच्चों से दीनी सवाल पूछे और स्कूल के बच्चों ने जोश बा खरोश के साथ सही जवाब दिए सही जवाब देने वाले बच्चों में मुख्य अतिथि द्वारा उनको पुरस्कार से नवाजा गया वह उनके बेहतर तरक्की के लिए दुआ की! इस्लामी क्विज में ज्यादातर बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही आसानी से दिया जिसमें इस्लामी क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे मोहम्मद आकिब अली बारिश मोहम्मद जायर, अनीश मोहम्मद ताबिश मोहम्मद सोहेल गौसिया मो0आदिल,माविया ताज मो0 गिलमान, जेनब मोहम्मद मिकाइल आदि लोग मौजूद रहे!
बच्चों ने इस्लामी क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया