अयोध्या फैसले के बाद पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

- डीएम व एसपी ने रूटमार्च कर लिया शांति व सुरक्षा का जायजा।
- बारहवीं शरीफ पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील। 



गुरसहायगंज (कन्नौज)। अयोध्या मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने से पूर्व पुलिस व प्रशासन ने नगर सहित क्षेत्र में चैकसी बढ़ा दी। सार्वजनिक स्थलों पर अधिकारियों सहित पुलिस बल की शांति व सुरक्षा में तैनात रहा। जबकि डीएम व एसपी ने  रूटमार्च कर व वाहनों से काम्बिंग करते नजर आये। 
शनिवार को सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी दर्ज करा दी। दोपहर बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह ने नगर के पूर्वी रेलवे क्रासिंग से रूटमार्च शुरू किया और नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने राहगीरों व दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों से फैसले को लेकर चर्चा की। जिसके बाद नगर के तिराहे स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुम्मन से बारहवीं शरीफ पर्व की तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व को शांति व सदभावना के साथ मनाये। किसी धर्म व फैसले को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी न की जाये। नगर व क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाडने वाले अराजकतत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिस पर पेश इमाम ने प्रशासन को शांति व सौहार्द बनाये रखने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार समधन नगर में डीएम व एसपी ने शांति व सुरक्षा का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से वार्ता की। उधर नगर के मुख्य चैराहे पर पुलिस का खासा पहरा दिखाई पड़ा, नगर के तिराहे पर नायब तहसीलदार सौरभ यादव व कोतवाली प्रभारी द्वितीय कृष्ण लाल पटेल तैनात रहे। समधन नगर में तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने पुलिस बल के साथ रूटमार्च किया और नागरिकों से सौहार्द बनाने की अपील की। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद भुटटू, वकार हुसैन, हनीफ अली, दीपक श्रीवास्तव, इरफान खान, अताउल्ला अली, सभासद फहमीर हुसैन, वकील हुसैन, आशिक हुसैन, बदरुल सिद्दीकी, हाफिज फुरकान आदि मौजूद रहे। मिरगावां में सेक्टर मजिस्ट्रेट गंगा दिनेश दुबे व जसोदा चैकी प्रभारी सुरेश कुमार, सौसरापुर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चैकी प्रभारी नौरंगपुर विकास कुमार जैन, कुसुमखोर में तैनात रहे। इस दौरान कोतवाल नागेन्द्र पाठक, एसआई अरूण कुमार, लक्ष्मण स्वरूप, कस्बा प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत, ब्रजेश यादव, आशुतोष यादव, आरवी यादव, तारिक वशीर, कांग्रेसी नेता मोहम्मद शमशाद, अधिशाषी अधिकारी शिव मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।