कानपुर आज कानपुर विकास मोर्चा के तत्वावधान में संविधान दिवस के मौके पर एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर महामहिम से संविधान को बचाने की गुहार लगाई।
मोर्चा के महासचिव हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज देश में जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही है उससे ऐसा लगता है कि संविधान को सुरक्षित रखना सबसे बड़ चुचुनौती है क्योंकि भारत में संविधान को ताख पर रखकर सरकारें काम कर रही हैं और तो और संविधान द्वारा सभी को बराबरी का अधिकार दिया गया उसका भी हनन हो रहा है।
हाशमी ने कहा कि लोकतंत्र में अपना पक्ष रखने और सरकारों की गलत निति का विरोध करने की स्वतंत्रता हमारा संविधान देता है परन्तु आज लोकतंत्र की आजादी को खतरा हो गया है संविधान के रक्षकों को चाहिए की आगे आकर संविधान को बचाने का काम करें क्योंकि आज संविधान को बचाना सबसे बड़ चुनौती है।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन मे महासचिव हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि संविधान की रक्षा और उसके अनुरूप देश को संचालन कराने की जिम्मेदारी देश के प्रथम नागरिक होते के नाते सर्व प्रथम आपकी बनती है इस पर हस्तक कर देश को बचाएं ज्ञापन देने वालों में हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, फहद जावेद, मोहम्मद आसिफ कादरी, हामिद खान, अजीज़ अहमद चिश्ती, अयाज काजी आदि थे।