आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी कार्यवाही: डीएम


कानपुर देहात 28 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि सन्दर्भों के कार्यालयवार कलेक्ट्रट  सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करने के पश्चात आईजीआरएस ऑनलाइन सन्दर्भ डिफल्टर 26, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, सम्पूर्ण समाधान दिवस, पीजी पोर्टल, सीएससी सन्दर्भ में 50 तथा सीएम हेल्पलाइन में 29 डिफाल्टर पाये गये। जिसमें विद्युत विभाग पुखराया द्वारा 16 पाये जाने पर कडी चेतावनी देते हुए निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर सभी निस्तारण कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि पिछले चार माह तक के सबसे ज्यादा डिफल्टर की श्रेणी वाले पांच विभागों की लिस्ट बना ले जिससे कि उनके संबंधित उच्चाधिकारियों को लिखा जा सके। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि माती मुख्यालय कलेक्ट्रट में एक आईजीआरएस सेल का गठन कर ले तथा सेल के माध्यम से जिन विभागों के डिफाल्टर की श्रेणी में जायेंगे तो सेल द्वारा संबंधित विभाग को वह अवगत करायेगे तथा संबंधित विभाग उन डिफाल्टर की श्रेणी को निपटाने की कार्यवाही करेंगे।  
जिलाधिकारी ने कहा कि बीते दिनों मा0 मुख्यमंत्री जी के वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा होने के दो दिन पहले आईजीआरएस पोर्टल में प्रदेश में नीचे से दूसरी पायदान पर जनपद का नाम था परन्तु कुछ विभागों द्वारा लंबित डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म कर देने से मा0 मुख्यमंत्री जी के वीडियोकान्फ्रेसिक के माध्यम से आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जनपद का नाम नही लिया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभगाों के डिफाल्टर की श्रेणी में है उन्हें 30 नवम्बर तक खत्म कर दे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन विभिन्न सन्दर्भों के शिकायतों की माॅनीटरिंग शासन स्तर पर होती है। इसमें अधिकारी गम्भीर होकर नियमित रूप से आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जनता दर्शन में जो शिकायतें प्राप्त होती हैं तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्यमंत्री सन्दर्भ सहित विभिन्न सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से अधिकारीगण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित  रहे।