सभी सम्बन्धित विभाग पूर्ण लगन के साथ फाईलेरिया उन्मुलन अभियान को बनाये सफल: डीएम


कानपुर देहात 23 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेेक्ट्रट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में उन्होंने सीएमओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो शासन के निर्देश है उन्हें पूरा करे तथा इस कार्यक्रम का एक माइक्रोप्लान बना ले तथा जो इस अभियान में करना है उसे करे तथा प्राचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करे।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि एमडीए के लिए ब्लाक स्तरीय बैठक करा ले तथा ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम स्तर पर जागरूकता बैठक का भी आयोजन कर ले तथा ग्राम विकास अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से गांव में साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहे व ग्राम प्रधान के द्वारा एमडीए कार्यक्रम का उद्घाटन एवं टीम का सहयोग करे व यूपीएसआरएलएम के अन्तर्गत गठित स्वयं समूहों से भी सहायता ले तथा इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें। वहीं जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो ंपर च्रचार प्रसार किया जाये तथा सर्वे व ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में सहयोग एवं जागरूकता बैठकों का आयोजन भी किया जाये। शिक्षा विभाग द्वारा जन जागरूकता हेतु विशेष फाईलेरिया रोग क्लास लगायी जाये तथा शपथ एवं एक दिन पूर्व जागरूकता हेतु रैली एवं स्कूल स्तर पर फाईलेरिया रोग हेतु निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के प्रबन्धकों की बैठक का आयोजन करते हुए उनका सहयोग भी ले। नगर विकास विभाग द्वारा अध्यक्ष, सभासद, पार्षद, सदस्य द्वारा गोष्ठी, रैली का उद्घाटन कराया जाये तथा मुनादी आदि कराकर लोगों को जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओ ंपर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह आदि चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।