स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन


कानपुर नगर, रतनलाल नगर स्थित हर मिलाप मिशन सकूल में कानपुर सहोदया स्कूल द्वारा स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्या मीनू गोसाई ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथ स्कूल के अध्यक्ष श्यामसुन्दर भाटिया तथा प्रबन्धक अमरजीत भाटिया के अलावा जज की भूमिका में मीनाक्षी, श्रीमती नैयर, स्काॅट व सहोदाया ग्रुप द्वारा नामित कान्य कुब्ज पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा सहगल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रही। संचालन जसवीन संतानी ने किया तथा अतिथियों का स्वगात बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। उपप्रधानाचार्या अर्चना ओबेराॅय व इच्छा सर्राफ ने आभार व्यक्त किया। प्रतियेागिता में सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर की श्रेया बाजपेयी प्रथम, वीरेन्द्र स्वरूप एजू0 पनकी की अदिति सेठ द्वितीय व पूरनचन्द्र विधा निकेतन बर्रा की वैभवी तिवारी तृतीय स्थान पर इसी प्रकार द चिन्टेल्स स्कूल से दिवा सिंह, डा0 सीरेन्द्र स्वरूप उन्नाव से अंजली सिंह, मन्टोरा पब्लिक स्कूल से ओजस्वी सिंह, तथा द जैन इन्टरनेशनल स्कूल बिठूर से कनक तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।