प्रदूषण के प्रति जागरूक करते व्यापार मण्डल व टीम के पदाधिकारी।
फतेहपुर। दीप पर्व के अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल व क्रांति फाउंडेशन टीम ने संयुक्त रूप से जनजागरण अभियान चलाकर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की। साथ ही गिहार कालोनी में निर्धन बच्चो को लाई, गट्टा, पट्टी, मिष्ठान आदि बाटकर प्रदूषण मुक्त दीप पर्व मानने का आहवान किया। टीम का संदेश रोशनी से मनाए, रोशनी का त्योहार, न हो किसी प्रदूषण का व्यापार, पक्के दियो से सजाएं खुशियों के घर, पटाखों की आवाजों से नही करे। पक्षिओं को बेघर, किलकारियों से गूँजे ये त्यौहार, पटाखावली नही दीपावली मनाइये। स्नेह प्रेम सौहार्द का प्रकाश बढ़ाइये। प्रदूषण मुक्त दीप पर्व मनाइये।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने जनजागरुकता अभियान चलाकर संदेश देते कहा कि विस्फोटक वाले पटाखो के प्रदूषण से पशु पक्षियों पर्यावरण रोगी सहित जनमानस भारी क्षति से गुजरता है। जिसे नियंत्रण करने हेतु दीप जलाकर रोशनी पर्व मनायें। क्रांति फाउंडेशन डायरेक्टर सौम्या सिंह ने निर्धन बच्चो के साथ दीपावली मनाकर उनको व उनके परिवारों को दीपपर्व की शुभकामनाएं देते खुशियां बाटी। प्रदूषण मुक्त दीपावली मानने की अपील की। जनजागरण अभियान में शासन प्रशासन गणमान्य नागरिकों को प्रदूषण मुक्त दीपपर्व का संदेश दिया। इस मौके पर रचित साहू, अनन्या सिंह, अविचल दुबे, स्मिता गुप्ता, छितिज गुप्ता, अनुष्का ठाकुर, रवि, दिलीप, अनुराग, अनिकेत मौजूद रहे।