जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सडक से कूडा उठा दिया स्वच्छता का संदेश
कानपुर देहात 02 अक्टूबर 2019। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे महात्मा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व प्लास्टिक व पोलीथीन मुक्त करने के तहत लोगों को पकडे के थैले दिया तथा सडक से पोलीथीन व प्लास्टिक उठाकर कूडे दान में डालने व पोलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया तथा शपथ भी दिलायी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर/गांव जितना स्वच्छ बनेगा उतना ही वहां के सभी नागरिक स्वस्थ बनेंगे। अतः सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा सफाई अभियान में प्रतिभाग करें ताकि सभी नागरिक स्वस्थ बने रहें और वहां पर किसी बीमारी का प्रकोप न हो सके। सभी अपने घरों में अपने घरों के आसपास स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गाॅधी जी ने सामाजिक सेवा, पत्रकारिता भी किया। उन्होने अनुसूचित जाति, जनजाति को सामाजिक समरसता से जोड़ा। सर पर मैला ढोने वाले लोगों को इससे विमुक्त कराया। व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता पर बल दिया। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। उन्होने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार भी देश को प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए संकल्पबद्ध है। हम सभी को प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से लोगों को अवगत कराना होगा तथा भारत को प्लास्टिक मुक्त करना हेागा। इस अवसर पर उन्होने लोगों को राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता का शपथ दिलाया तथा प्रण कराया कि प्रत्येक दिन 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता कंरूगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देकर उन्होने चरितार्थ भी किया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट ऋषिकान्त राजवंशी, अकबरपुर ईओ देवहूती पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान, डिप्टी एमआरओ शिशिर कुमार, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, बबलू कटियार, सदर विधायक प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय आदि अधिकारी व गणमान्यजन ने भी श्रमदान कर लोगों को पोलीथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया।