मुर्शिदाबाद कांड के विरोध में बजरंग दल का विशाल धरना व प्रदर्शन


कानपुर नगर, बजरंग दल द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी तथा 8 वर्षीय बेटे की जघन्य हत्या के साथ लगातार निर्दोष हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में बडा चैराहा स्थित जेएनके काॅलेज परिसर में विशाल धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कहा गया कि इस घटना से पूरे देश का हिन्दू समाज आहत हुआ है वहीं बंगाल हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्याधिक संख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उन्हे प्रोत्साहित भी कर रही है।
वक्ताओं ने कहा पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के प्रति लगातार षडंयत्र किये जा रहे है उन्हे आंतकित व प्रताडित किया जा रहा है और आतंकियों का राज्य सरकार ख्ुाला समर्थन कर रही है। इस दौरान राष्ट्रपति को दिए गये ज्ञापन के द्वारा मांग की गयी कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये, बंघु प्रकाश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच हो व हत्यारो को मृत्युदंड दिया जाये, वहां एनआरसी लागू की जाये ताकि मुस्लिम घुसपैठियोें को खदेडा जा सके। बंग्लादेश से प्रताडित होकर आए हिन्दुओं को भारत मेें नागरिकता दी जाये व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाये साथ ही राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर धनराज सिंह राजपूत, नरेश सिंह तोमर, गंगा नरायण मिश्र, आशीष गुप्ता, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।