कानपुर । महिला अपराध को रोकने के लिए एंटी रोमियो की टीम शहर में बराबर गश्त करती रहे खासकर स्कूलों व पार्कों के पास। इसके साथ ही जनपद के सभी महिला कालेजों की बाउंड्रीवाल में सीसीटीवी कैमरें लगाये जायें। एनीमिया की बढ़ती संख्या के लिए आयरन की गोलियों का वितरण होता रहे। वृक्षारोपण के अंतर्गत सहजन के पेड़ सीएचसी, पीएचसी व पी0 एम0 आवास के बाहर अवश्य लगवाये जाएं। सहजन में आयरन ज्यादा होता है और उसका प्रचार प्रसार भी कराया जाये। यह बातें वन एवं वनस्पति विभाग की प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने बुधवार को कानपुर के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि होम सांइस सब्जेक्ट में परिवार नियोजन के विषय में महिला डिग्री, इंटर कालेज में पाठ्यक्रम के रुप में उसे पढ़ाया जाये। टीकाकरण, फैमली प्लानिंग के विषय में गांव-गांव में आशा बहुओं द्वारा प्रचार प्रसार कराया जाये। पोषण मिशन के अंतर्गत इंटरमीडिएट विद्यालयों में होम साइंस सब्जेक्ट में पोषण मिशन के विषय मंे बच्चों को कुपोषण के विषय मे जानकारी दी जाये। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्ट मटेरियल से महिला समूहों का गठन कर वेस्ट मटेरियल से ट्री गार्ड, गमला, कुर्सी आदि के उद्योग स्थापित कराया जाये।
प्रमुख सचिव ने उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए उद्योग स्थापित कराने के लिए वेस्ट मटेरियल से महिलाओं की ऐसी इकाई तैयार की जाये जो महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना में भी आधुनिकीकरण का प्रयोग किया जाये। प्रशिक्षण प्राप्त महिला जो कही जॉब कर रही है या जिन्होंने कोई ब्यूटी पालर खोल लिया है उनकी सफल स्टोरी ट्रेंनिग प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अवश्य दिखाया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारी, केडीए सचिव आदि मौजूद रहें।
महिला कालेजों की बाउंड्रीवाल में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे : कल्पना अवस्थी