- महात्मा गांधी के दिखाये मार्गों एवं उनके आदर्शों पर चलने की मण्डलायुक्त ने जनसामान्य से अपील की।
- अपने आस-पास न गंदगी फैलायेंगे और न किसी को फैलाने देंगे का हम सभी को लेना होगा संकल्प-मण्डलायुक्त
02 अक्टूबर, 2019 प्रयागराज। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया साथ ही महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों को सभी देश वासियों को ग्रहण करना चाहिए। उनके बनाये गये आदर्शो पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर हमें स्वच्छता के लिए प्रण करना चाहिए। महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता ही सेवा व स्वच्छता से स्वस्थता के गुण बताये थे अगर आज हम उनके बताये हुए रास्ते पर चलते है, तो निश्चित ही पूरा देश स्वच्छ व स्वस्थ होगा।
मण्डलायुक्त ने गांधी जयंती के समारोह में आये हुए जनसामान्य व कर्मचारियों तथा अधिकारियों के सामने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती पर आप सबको बधाई। आज हम सब को का यह प्रण करना है कि अपने आस-पास गंदगी नहीं फैलायेंगे और न किसी को फैलाने देंगे। अगर हम यह सोच ले तो अपने आस-पास अपने मोहल्ले अपने जिले व अपने देश को भी स्वच्छ रख पायेंगे। अगर देश स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां भी दूर रहेगी और हम सब लोग स्वस्थ भी रहेंगे। सही मायने में स्वच्छता से ही स्वस्थता है। आज सरकार के अथक प्रयास और जनसामान्य के सहयोग से आज प्रदेश ओडीएफ किया जा सकता है। इसी तरह हम सबको मिलकर एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। महात्मा गांधी ने कहा कि समाज में सभी को मिल-जुल कर रहना चाहिए। आपसी सौहार्द की भावना जन-जन में होनी चाहिए व समाज में जात-पात, छुआ-छूत की भावना नहीं आनी चाहिए। इन सब की भावना हमें आने वाली पीढ़ियों को भी देनी है। हमें गांधी जयन्ती पर यह प्रण लेना है कि आने वाली पीढ़ियां भी इन सभी कुरीतियों से दूर रहे। हम सब को मिलकर देश के विकास के लिए स्वस्थ मन से सतत् क्रियाशील रहते हुए महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रयास में अन्तिम व्यक्ति का योगदान भी महत्वपूर्ण है। हमें दैनिक जीवन में भी गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को धारण करना चाहिए।
गांधी जयंती के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन और और अपर आयुक्त प्रथम ने भी अपने विचार रखें।