कानपुर । जनपद में एसएसपी ने दो थानेदारों को बदलते हुए चार इंस्पेक्टर (एसएचओ) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। मीडिया सेल प्रभारी को थाने में तैनाती देते हुए दीपावली त्योहार पर अपराधियों की धरपकड़ के हिदायत दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने जनपद के दो थानों में तेज तर्रार पुलिस कर्मियों की तैनात दीपावली के त्योहार से पूर्व की है। उन्होंने नई जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी मीडिया सेल सुशील कुमार योगी को रायपुरवा थाने का चार्ज सौंपा है, जबकि सिक्ख विरोधी दंगों के सम्बंध में गठित एसआईटी का काम देख रहे इंस्पेक्टर शिवशंकर को मूलगंज थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने मूलगंज थाना प्रभारी मो0 शरीफ खां को क्राइम ब्रांच में तैनाती दी है। इसके साथ ही रायपुरवा थानेदार अरविन्द कुमार तिवारी को सिक्ख विरोधी दंगों के सम्बंध में गठित एसआईटी में भेजा है।
दीपावली से पूर्व दो थानेदारों समेत चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले जाने के पीछे दो दिन पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश की क्राइम मीटिंग को माना जा रहा है। क्राइम मीटिंग में एडीजी ने थानों में आ रही शिकायतों के निस्तारण के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ में कुछ खामियों को लेकर कई थानेदारों को हिदायत दी थी। माना जा रहा है कि एडीजी के रुख को देखते हुए एसएसपी ने यह बदलाव किए हैं।