कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में विजय दशमी के अवसर पर बड़ा चौराहा स्थित भारत माता स्तम्भ पर समाज की 10 मुखी रावण रूपी बुराइयों को दहन कर इनका बहिष्कार करने का आवाहन किया।
इससे पूर्व सकडों लोग इस अनोखे रावण को देखने के लिए व्याकुल हो उठे कार्यक्रम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज समाज में महंगाई, आंतकवाद,नक्सलवाद,भ्रुण हत्या, भ्रष्टाचार, देश विरोधी शक्तियां, नफरत, बलात्कार,बेलगाम जुबान, मंहगी शिक्षा, मंहगा इलाज यह आज भारत के लिए एक अभिशाप से कम नहीं आज आमजनमानस मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ऐसे में भारत का असम्भव है जौहर एसोसिएशन ने समाज इन 10 बुराईयों को जलाकर समाज से इनका बहिष्कार करने का आवाहन किया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद शारिक मंत्री,शहनावाज अन्सारी, फहद जावेद, मोहम्मद इलियास गोपी, उपेन्द्र सिंह, असद सफी, मोहम्मद ताज वसीम रज़ा शहाबुद्दीन, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद शहरोज़, ज़फर अली लखनवी, एहतेशाम बरकाती आदि थे।