कानपुर, 23 अक्टूबर। शहंशाहे कानपुर हज़रत मख्दूम शाह आला जाजमऊ की बारगाह में खिराजे अकीदत पेश करने के लिए जश्ने मखदूम शाहे आला का जलसा 26 अक्टूबर बरोज़ सनीचर बाद नमाज़ इशा जूही नहरिया, टायर मण्डी में आयोजित होगा। यह जानकारी जलसे के मीडिया प्रभारी मो0 शाह आज़म बरकाती व अब्दुल कुद्दूस ने दी।
जलसे को सम्बोधित करने के लिए हज़रत मौलाना मुफ्ती अलहाज मोहम्मद हनीफ बरकाती मुफ्ती-ए-शहर कानपुर, हज़रत मौलाना मोहम्मद मुर्तुज़ा शरीफी मिस्बाही तशरीफ ला रहे है और बारगाहे रिसालत में नूरे मुजस्सम इलाहाबाद, क़ारी इकबाल अहमद बेग कादरी, क़ारी कलीम नूरी, शोएब रज़ा अज़हरी, हाफिज़ व क़ारी मोहम्मद अहमद मदारी नात शरीफ का नज़राना पेश करेंगे।
जलसे की सरपरस्ती कालपी शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना सय्यद मीर मोहम्म्द गयासुद्दीन मियां तिरमिज़ी व अध्यक्षता काज़ी-ए-शहर कानपुर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी व संचालन मौलाना आसिफ रज़ा हबीबी करेंगे। जबकि जलसे की शुरूआत तिलावते कुरआन-ए-पाक से हाफिज़ व क़ारी आज़म रज़वी करेंगे। मोहम्मद ताज अंसारी, मोहम्मद कमाल ने लोगों से इस जलसे में हज़ारों की तादाद में शिरकत की अपील की है।