कानपुर आज सद्भावना के सिपाही संगठन का प्रदेश का मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर आज नौबस्ता मे शहनावाज अन्सारी और एहसान खान, सैय्यद शाबान द्वारा एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी का स्वागत किया गया।
हयात ज़फर हाशमी कानपुर के साथ ही पूरे देश में घूम घूम कर आपसी भाईचारे को बढावा देने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
हाशमी ने कहा कि सद्भावना के सिपाही संगठन को उत्तर प्रदेश में सक्रिय करने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस संगठन के संस्थापक पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व सांसद सुनील दत्त ने जिस उद्देश्य से सद्भावना मिशन की शुरुआत की थी उसको आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।
शहनावाज अन्सारी ने बताया कि हयात ज़फर हाशमी जी की नितियों से प्रभावित हो कर स्वागत कर हम युवाओ ने अब से हाशमी जी के ही सद्भावना, एकता, मानवता का काम करने का निर्णय लिया है।
स्वागत करने वालों मे शहनावाज अन्सारी, सैय्यद शाबान, एहसान खान, शहाबुद्दीन रजा, मोहम्मद ईशान, सलमान वारसी, शब्बीर अन्सारी, जीशान, उजैर अन्सारी, मोहम्मद नदीम आदि थे।