- ईनामों व उपहारों से किया ग्राहकों को आकर्षित।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। धनतेरस के अवसर पर शहर भर में जगह जगह वर्तनों, उपहार केन्द्रों , इलेक्ट्रानिक्स, सोने-चाँदी व मुर्तियों की दुकानें सजाई गई और ग्राहकों को लुभाने व दुकानदारी बढाने के लिए तरह तरह के ईनामों व उपहारों का सहारा भी दुकानदाराें ने जमकर लिया। वही सोने चाॅदी, इलेक्ट्रानिक, वर्तन, मूर्तियों व मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही और धनतेरस पर ग्राहकों ने जमकर खरीददारी भी की।
शुक्रवार को धनतेरस के त्योंहार पर नगर में जगह जगह सजी सोने चाॅदी, इलेक्ट्रानिक, वर्तन, मूर्तियों व मिठाई की दुकानों के अलावा बिजली व आर्टिफिसियल साज सज्जा की दुकानों का भी बोलबाला रहा। वही लोगों ने धनतेरस पर सोने चाॅदी के जेबरात व गणेश लक्ष्मी के सिक्के भी खरीदे तो दूसरी ओर लोगों ने इलेक्ट्रानिक, वर्तन, मूर्तियों के साथ साथ घरेलू आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी भी की। वही नगर में रेडीमेड कपडों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड लगना शुरू हाे गई। और महिलाओं पुरूषों ने जमकर वस्त्रों की भी खरीददारी की इसके साथ ही गणेश लक्ष्मी के पूजन के दौरान उन्हें पहनाई जाने वाली पोशाकों की आकर्षक दुकाने भी अपने आप में एक अलग मिशाल दे रही थी। जहाॅ नागरिकों ने गणेश लक्ष्मी आकर्षक पोशाकों मुकुट, चुनरी, मालाएंे आदि भी खरीदी। उधर धनतेरस क मौक पर दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने क नये नये तरीके निकाले और एक वस्तु की खरीद पर दूसरी फ्री कर दी। तो वही किसी ने एक वस्तु खरीदने पर उसके साथ दो फ्री का आफर दे दिया। तो वही इलेक्ट्रानिक के दुकानदारों ने टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सी, एलसीडी आदि की खरीद पर मनमोहक ईनाम व उपहार देकर ग्राहकों को लुभाया। साथ ही आवश्यक वस्तुओं की खरीद के साथ लोगों ने फैगसुई से समन्धित वस्तुओं की खरीद भी की जिसमें लाफिंग बुद्धा, कछुआ, बिन्डचाइन, चाइनीज सिक्के आदि खरीदे। लोग लक्ष्मी प्राप्ति के साथ ही इन वस्तुओं को वास्तु का प्रतीक भी मानते है।
झाडू की खरीददारी को उमडी भीड
गुरसहायगंज (कन्नौज)। धनतेरस के दिन बाजार में भीड और रौनक तो दिखी लेकिन मंहगाई की मार भी ग्राहकों के चेहरों पर साफ नजर आ रही थी। मंहगाई हाेने से लेागों ने केवल खरददारी की औपचारिकताऐं ही निभाई इलेक्ट्रानिक, वर्तन सहित गहनों की दुकानों पर भीड तो थी पर खरीददारी के लाले थे। उधर धनतेरस पर घरों में धनवन्तरी ऋषि की पूजा समपन्न की गई। जहाॅ एक ओर धनतेरस पर अन्य वस्तुओं की खरीद का टोटा दिखा तो वही झाडू की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड थी और अपने वास्तविक मूल्य की अपेक्षा झाडू भी मंहगे दामों में बिकी। माना जाता है कि झाडू में साक्षात माॅ लक्ष्मी का वास होता है इसलिये धनतेरस पर्व पर झाडू का अपना महत्व है।