कानपुर । देश में चल रही प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने की मंशा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने जाहिर की है। इस घोषणा पर सभी सांसद अपने क्षेत्रों में रहने वाले लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे। इसी कड़ी में कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से शनिवार संवाद एवं अनुभव साझा कार्यक्रम किया।
दीपावली से पूर्व हुए इस संवाद कार्यक्रम में कानपुर सहित आसपास जिलों के आयुष्मान लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि देश में 50 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही त्यौहार पर इस तरह के संवाद से सरकार लोगों में यह संदेश पहुचाना है कि कोई छोटा-बड़ा नहीं है और ना ही किसी को गरीब होने का एहसास हो। मन से गरीबी-अमीरी का भेद मिट सके। यहां पर लोगों से संवाद कर सांसद ने लाभार्थियों के साथ जलपान भी किया। लाभार्थियों के जो विचार होंगे, उनमें संशोधन किया जाएगा और फिर भाजपा अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा।