- मेधावी दस छात्राओं व कन्या सुमंगल योजना की ग्यारह बेटियों को बांटे प्रमाण पत्र
छात्रा को योजना का प्रशस्ति पत्र सौंपती केन्द्रीय राज्यमंत्री।
फतेहपुर। धनतेरस पर्व पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये उद्घाटन का सजीव प्रसारण किया गया। विकास भवन सभागार के सभागार में जिले की सासंद/केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्वलित कर योजना का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने यूपी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं 11 कन्या सुमंगला योजना के प्रमाण पत्र बेटियों को वितरित किये गये। उक्त योजना के जनपद में अब तक कुल 5961 आवेदन पंजीकृत किये जा चुके है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यह योजना में शिक्षा, स्वास्थ्य, तहसील, आंगनबाडी, आशा बहुओं सभी मिलकर योजना को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। वर्ष 2014 के सर्वे मेें पंजाब, हरियाणा में बालक, बालिकाओं का अनुपात 1000ः800 रहा है। परन्तु वर्तमान में इसका प्रतिशत काफी बढ़ा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 06 श्रेणियों में बालिकाओं को दी जायेगी। जिसमें जन्म के समय 2000 रूपये, एक वर्ष में पूरे टीके लगने पर 1000 रूपये, कक्षा 01 में प्रवेश के दौरान 2000 रूपये, कक्षा 06 में प्रवेश होने पर 2000 रूपये, कक्षा 9 में 3000 रूपये एवं स्नातक डिग्री प्रवेश या डिप्लोमा में 5000 रूपये कुल 15000 प्रदेश सरकार सीधे उनके खाते में देगी। केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं को अधिकारी शत प्रतिशत लागू करके पात्र लोगो को लाभान्वित करे। इन योजनाओं में जनता का सहयोग भी आपेक्षित होगा। गर्भवती माताओं को प्रसव के उपरान्त सीधे उनके खाते में रू0 6000 की धनराशि दी जा रही है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली, भाईदूज की जनपदवासियों को बधाई दी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रारम्भ की है। जिसे 06 चरणों में बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। योजना के लागू होने से लोगो की सोंच बदलेगी और बच्चियों का अनुपात बढेगा। कन्या सुमंगला योजना को संचालित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी है। योजना को संचालित करने हेतु विधायकों, जनप्रतिनिधियों व जनता का सहयोग अपेक्षित है। मुख्य विकास अधिकारी थमीम अन्सरियां ए0 ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, जिला विकास अधिकारी, पीडी, समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी प्रोवेशन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।