वोटर बेदारी  को लेकर शहर काजी ने की बैठक



का नपुर। आज दिनांक 21.09.2019 को वोटर बेदारी के सिलसिले में एक मीटिंग का आयोजन रूपम स्थित गरीब नवाज हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने की। कार्यक्रम में एसीएम-4 रिजवाना शाहिद ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 20 सितंबर से वोटर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर एक विधानसभा के बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे जो लोग 18 वर्ष से अधिक हो गए हैं और वोटर लिस्ट में  अपना नाम वोटर लिस्ट में आवश्यकता  दर्ज कराएं।

कार्यक्रम में मौजूद शहर काजी आलम रजा नूरी ने कहा कि हमें बेदार होने की जरूरत है राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग जो मुहिम मतदाता जागरूकता के नाम से चलाई जा रही है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहिए और उस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम चलवा सके और आने वाले वक्ताओं में अपने मत का अधिकार प्राप्त कर सकें साथ ही जिन लोगों के वोटर लिस्ट में नाम गलत हूं वह करेक्शन करा ले जिससे आगे कोई दुश्वारियां ना पैदा हो शहर काजी ने कहा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही क्षेत्रवार भी मतदाता जागरूकता कैंप लगवाए जाएंगे जिसकी शुरुआत 25.9.2019 को  गरीब नवाज हाल  रूपम चौराहे पर  मतदाता जागरूकता कैंप लगाकर  लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यहां पर  ज्यादा से ज्यादा तादाद में  लोग आकर  अपना नाम  वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं   वहां पर  बीएलओ से लेकर  सारे लोग  मौजूद होंगे  आप सभी से गुजारिश है  वोटर बनने के लिए  आप अपने साथ  कोई आईडी प्रूफ  जरूर लेकर आएं जिससे  आप आसानी से वोटर बन सके  मीटिंग में मुख्य रूप से  शहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी एसीएम 4 रिजवाना शाहिद जमीर सिद्दीकी कारी अब्दुल मुतालिब इस्लाम खान आजाद मौलाना साकिब अदीब महबूब आलम खान मुमताज सिद्दीकी शाहनवाज कनौजिया मोहम्मद शारिक जुनेद खान अल्ताफ अहमद आदि प्रमुख थे।