त्योहारों के मददेनजर रूटमार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा




गुरसहायगंज। नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर कोतवाली पुलिस ने नगर व क्षेत्र में पैदल मार्च कर शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था को बनाये रखने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की। 
रविवार को कोतवाली निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के नेतृत्व में नवरात्र व दशहरा पर्व के मददेनजर पुलिस व पीएसी के जवानों ने नगर में पैदल मार्च किया। पुलिस ने स्थानीय कोतवाली से जीटी रोड, चकोर रोड, तिर्वा रोड, रेलवे रोड, गांधी नगर, चकोर गली, सुभाष नगर, रामगंज सहित आदि स्थानों का भ्रमण कर लोगों को शांति व सुरक्षा का संदेश दिया। रूटमार्च के दौरान पुलिस ने अराजकतत्वों पर नजर रखने, शांति व्यवस्था को क्षति पहुचाने सहित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की तत्काल सूचना देने की बात कहकर सहयोग करने की अपील की। कहाकि नगर व क्षेत्र में त्योहारों को शांति व सदभावना के साथ एकजुटता से मनाये। इस दौरान कस्बा प्रभारी अमर बहादुर सिंह, एसआई आशुतोष कुमार, एसआई लक्ष्मण स्वरूप, पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।