त्यौहारों को शान्तिपूर्वक ढ़ंग से अधिकारी सम्पन्न करायें: डीएम


कानपुर देहात 30 सितम्बर 2019, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में शारदीय नवरात्रि/दुर्गा पूजा का पर्व के चलते जनपद के विभिन्न नगरों, कस्बों, ग्रामों में श्रीरामलीलाओं का मंचन और विजयदशमी/दशहरा का पर्व दिनांक 8 अक्टूबर को मनाया जाने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा आरम्भ है विजयदशमी/दशहरा पर्व तक दिन एवं रात्रि में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने, मां दुर्गा सहित अन्य अनेक शोभायात्रायें निकाले जाने के साथ ही मेलों का आयोजन के दृष्टिगत इन कार्यक्रमों में काफी जनसमूह एक ही स्थान पर एकत्र होता हैं इसलिये दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/दशहरा पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गत वर्षो की भांति जिन स्थलों पर रामलीला का मंचन और जिन मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाती है उन्हीं स्थानों का प्रयोग किया जाये, कोई नई परम्परा नहीं डाली जायेगी। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई सुव्यवस्थित होनी चाहिए। शराब पीकर तथा नशा करके आने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आयोजन के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विद्युत, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा नगर पालिका/ नगर पंचायत,पंचायतीराज के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने तहसील, ब्लाक स्तरीय कार्मिकों की ड्यूटी लगायें जिससे किसी भी अफवाह की घटना की तत्काल सत्यता पता चल सके। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूचना तंत्र मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा के अवसर पर आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थो के परिवहन, भण्डारण व बिक्री के संबंध में आवश्यक प्रतिबन्ध इस प्रकार लगाये जायें कि इनके लाइसेंसियों द्वारा किसी प्रकार की कोई शरारत किये जाने की गुंजाईश न रहे और असामाजिक तत्त्वों द्वारा की गयी शरारतों से भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आूपर्ति, उत्सव स्थलों के समीप सफाई, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रोें जहां दुर्गा पूजा व दशहरा का कार्यक्रम हो वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ रहे चूना आदि भी डलवायें। इसी प्रकार उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि वह ग्रमीण क्षेत्रों में देख ले कही किसी भी प्रकार की गंदगी नही होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में देख ले कि कहीं कोई विद्युत का तार ढीला तो नही है तो उसे ठीक करा दे।
बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, डीएफओ, अपर सीएमओ, समस्त उप जिलाधिकारी, ईओ तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।