- डीएम ने महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की समीक्षा, दिये निर्देश
कानपुर देहात/30 सितंबर 2019, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि 2 अक्तूबर गांधी जयन्ती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के साथ स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम स्वच्छ उत्तर प्रदेश के लिए विशेष अभियान के रूप में चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सब लोग मिल जुलकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बने। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री जी भी स्वच्छता ही सेवा आदि कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रहे है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के कार्यक्रम के बाद अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं प्लास्टिक, कूडा आदि को उठाकर एक निश्चित जगह पर रख कर उसका निस्पादन करेंगे।
जिलाधिकारी ने बीते स्वतन्त्रता दिवस में सबसे अच्छी प्रकाश व्यवस्था पर प्रथम जल निगम, द्वितीय तहसील रसूलाबाद व तृतीय नगर पंचायत रूरा को प्रतीक चिन्ह व प्रशिस्त पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर प्रातः 7.00 कलेक्ट्रेट के समस्त सरकारी स्थानों पर बजे देशभक्ति गीतों की रिकार्डिंग बजायी जाएगी। राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालय/विद्यालयों आदि के किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा। समस्त स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने कार्यालयों को विशेष रूप से साफ सफाई करा ले तथा निष्प्रोज्य सामग्री व सामान को नीलाम कर उसका पैसा राजकीय कोष में जमा करा दे। उन्होंने नगर पंचायत, अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष रूप से साफ सफाई का अभियान चलाये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरीय में मलिन बस्तियों को चिन्हित कर साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जेल, वृद्धा आश्रम में फल वितरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि वे गांवों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक गांव में सफाई आदि की व्यवस्था की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी इस कार्य में विशेष ध्यान देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय होकर अपने-अपने कार्यालयों में सफाई कार्यक्रम करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। साफ सफाई विशेषकर नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों की मलिन बस्तियों तथा गांवों की साफ सफाई क्रमशः उपजिलाधिकारी, ई0ओ0 तथा डीपीआरओ द्वारा तथा खण्ड विकास अधिकारी के देखरेख में कराई जाये, खण्ड विकास अधिकारी सम्बंधित ग्रामों का रेन्डम निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा देश के महापुरूष लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती को भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को साफ सफाई व प्रतियोगिता के तहत बच्चों पुरस्कृत भी किया जायेगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, बीएस, डीआईओएस, समस्त एसडीएम आदि बीडीओ, विभिन्न विभाग के अधिशाषी अभियंता, उद्योग विभाग, भूमि संरक्षण, सिंचाई, लोक निर्माण, उद्यान आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।