उन्नाव। शुक्रवार हुई बरसात के बाद सरकारी दफ्तरों में ड्यूटी से नदारद होकर रेनी डे मना रहे कर्मचारियों की पोल मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में खुली। विकास भवन के 16 विभागों के निरीक्षण में 85 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन रोककर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सीडीओ प्रेम रंजन सिंह द्वारा शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, कौशल विकास मिशन, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, परियोजना अधिकारी नेडा, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, मुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त एनआरएलएम कार्यालय के निरीक्षण में 85 कर्मचारी ड्यूटी से ग़ायब मिले। सीडीओ प्रेम रंजन ने बताया ग़ैर हाज़िर मिले सभी कर्मचारियों के वेतन व मानदेय पर अगले आदेश तक रोक लगाकर 2 दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।