प्लास्टिक फैक्ट्री में घुसे बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर लूटी दस लाख की नकदी 


     



कानपुर । पनकी थानाक्षेत्र में स्थित प्लास्टिक प्रिंटिंग पैकिंग मैटीरियल फैक्ट्री में गार्ड की हत्या कर बदमाश लूटपाट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर एसएसपी सहित दो थानों का पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची और छानबीन की। फैक्ट्री में घुसे बदमाश लाखों की नकदी के साथ डीवीआर व लैटपॉट बटोर ले गये हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 
प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेज कम्पनी यश सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराती है। सिक्योरिटी कम्पनी में नौबस्ता निवासी गार्ड अजय कुमार सचान (40) काम करता था। इन दिनों गार्ड अजय नवाबगंज आजादनगर निवासी विजय अग्रवाल की अपट्रॉन एस्टेट में सुमन प्लास्टिक कारपोरेशन फैक्ट्री में ड्यूटी कर रहा था। फैक्ट्री में प्लास्टिक शीट व अन्य उत्पादों पर प्रिंटिंग का काम होता है और शनिवार की शाम गार्ड अजय ड्यूटी करने पहुंचा। रविवार की सुबह दूसरा गार्ड पुरुषोत्तम फैक्ट्री में ड्यूटी करने पहुंचा तो उसने फैक्ट्री का मेन गेट खुला देखा। 


गार्ड पुरुषोत्तम अंदर गया और गार्ड रुम के पास पहुंचा। जिसका गेट बाहर से बंद था। उसनके जैसे ही गार्ड रुम को गेट खोला उसके होश उड़ गये। अन्दर रात्रि ड्यूटी करने वाले गार्ड अजय का रक्तरंजित शव पड़ा था। घटना देख गार्ड ने सिक्योरिटी कंपनी के डायरेक्टर राकेश त्रिवेदी व यशोदानगर निवासी फैक्ट्री मैनेजर मनोज कुमार को जानकारी दी। मैनेजर मनोज ने फैक्ट्री मालिक विजय अग्रवाल व पुलिस को फोन पर घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पनकी व गोविन्द नगर थानों की पुलिस पहुंची और वारदात को लेकर सीमा विवाद में आपस में उलझ गये। मौके पर आए सीओ के हस्तक्षेप पर घटना की जांच पनकी थाने को सौंपी गई। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनंत देव भी पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम के साथ घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाते हुए डॉग स्क्वॉयड के लिए बदमाशों की भागने की लोकेशन का पता किया गया। जांच में सामने आया कि फैक्ट्री की दीवार और गेट ज्यादा ऊंचा नहीं बना है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश दीवार फांदकर फैक्ट्री में दाखिल हुए। जिन्हें गार्ड ने देख लिया और बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। गार्ड के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। 
एसएसपी ने बताया कि घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ है। बदमाश फैक्ट्री में लगा डीवीआर व लैपटॉप के साथ करीब 10 लाख रुपये की नकदी बटोर ले जाने की बात मालिक द्वारा बताई जा रही है। घटना को लेकर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमों को लगाते हुए जल्द से जल्द लूटपाट के साथ गार्ड हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।