मतदाता सूची मे आधार कार्ड जरूर लिंक कराएं : हाफिज़ फैसल जाफरी




कानपुर:अपने अपने इलाक़े के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची मे आधार कार्ड लिंक करालें ऐसा न करने पर आगे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी का कहना है कि बीएलओ द्वारा इसका सर्वे हर तरफ हो रहा है लिहाज़ा इस काम को जिम्मेदारी के साथ करालें इसमे लापरवाही बिल्कुल न करें अगर किसी को इसकी जानकारी न हो तो वह इलाके के पार्षद से भी पूछ सकता है!