- जिलास्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों में विद्यालयों के छात्रों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
कानपुर देहात 28 सितम्बर 2019 । सामुदायिक केन्द्र निकट ईको पार्क माती कानपुर देहात में ''जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी'' का आयोजन जोगिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात के संयोजकत्व में धर्मेंश कुमार द्विवेदी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहॅंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात नव प्रवर्तकों द्वारा प्रदर्शित किये गये माॅडल का बारीकी से अवलोकन करते हुए माॅडल से सम्बन्धित जानकारी भी ली। आई0आई0टी0 कानपुर से आये वैज्ञानिकों द्वारा माॅडलों का मूल्याॅकन किया और पाॅच सदस्ययी टीम के द्वारा ब्राइट एन्जिल एजूकेशन सेन्टर अकबरपुर की छात्रा कशिश मणि को प्रथम, केन्दीय विद्यालय के छात्र जयन्त कुमार को द्वितीय एवं पटेल विद्यापीठ इ0का0 बरौर के छात्र हर्षित को तृतीय पुरस्कार हेतु नाम घोषित किये जिसमें प्रथम को पाॅच हजार, द्वितीय को तीन हजार एवं तृतीय प्रतिभागी को दो हजार की नगद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र आदि से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। वही समस्त प्रतिभागियों को विकास खण्ड प्रभारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इन्स्पायर अवार्ड्स-मानक योजनान्तर्गत छात्र नामाॅकन में मण्डल में प्रथम व प्रदेश में पाॅचवाॅ स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले नोडल प्रभारी अकीला सिद्दीकी, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात धर्मेश द्विवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मो0 अन्सार को प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय दे सम्मानित किया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्वोधन में कहा कि प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन करने के बाद मै यह बात दावे के साथ कह सकता हूॅ कि जनपद कानपुर देहात में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। ऐसे होनहार नव प्रवर्तकों के लिए जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर सामने आया है जो इन बच्चों को अपनी प्रतिभा को उच्च स्तर तक पहुॅचाने का मौका देगा। जोगिन्दर सिंह मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात ने कहा कि इन माॅडलों को बनाने में नव प्रवर्तकों के नये-नये आइडियाज आते है और बच्चे कडी मेहनत से माॅडल प्रदर्शित करते है। डा0 एच0सी0 वर्मा वैज्ञानिक आई0आई0टी0 कानपुर ने कहा कि बच्चे अपने आइडियाज से माॅडल तो बनाते है पर आज जरूरत है कि इन माॅडलों को जमीन पर लाया जाये और इसे असली रूप दिया जाये। वही रवि पाण्डेय, नवप्रर्तक स्थापना अधिकारी आई0आई0टी0 कानपुर सहित अन्य वैज्ञानिकों व वक्तागणों ने विज्ञान शिक्षकोंध्छात्र व छात्राओं एंवं नव प्रवर्तकों को सम्वोधित किया।
ं ''जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी'' में मुख्य रूपसे डा0 आसित प्रकाश बाजपेयी शेाध अधिकारी आई0आई0टी0 कानपुर, प्रोफेसर वर्षा गुप्ता यू0आई0ई0टी0 कानपुर विश्व विद्यालय, डा0 कृष्ण कुमार दुवे परियोजना प्रबन्धक आई0आई0टी0 कानपुर, आयूषी त्रिपाठी प्रबन्ध नव प्रवर्तन कानपुर, डा0 अमित बाजपेयी कानपुर, अरबिन्द कुमार द्विवेदी जिला विालय निरीक्षक कानपुर देहात, डा0 सच्चिदानन्द यादव प्राचार्य डायट पुखरायाॅ, संगीता सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात, जगवीर सिंह कार्यक्रम समन्वयक बाल विकास काॅग्रेस कानपुर देहात, डा0 ए0के0 राय प्राार्य केन्दीय विद्यालय कानपुर देहात, रति वर्मा प्राधानाचार्य राजकीय बालिका इ0का0 पुखरायाॅ, अकीला बानों सिद्दीकी नोडल प्रभारी इन्स्पायर अवार्ड्स-मानक कानपुर देहात, शिव वोधन वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर, अनुराग शुक्ला निटर्रा, राजीव सिह पूर्व वायु सैनिक, सुनील सेंगर, धीरज कुशवाहा, अनुपम द्विवेदी, ध्रुव कान्त द्विवेदी, अरूण गुप्ता, ललित द्विवेदी, प्रधानाचार्य अनुराग शुक्ला, हरी नारायन, तारा लखानी, हर्षिता, दिव्या, अंकिता द्विवेदी, आरजू, प्रधानाचार्य दीपक द्विवेदी, कप्तान सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मो0 अन्सार, अशोक मिश्रा, विपिन, मलखान, राजमोहन, रंजीत, सत्यनारायन कटियार, एवं देवेन्द्र मिश्रा, लकी, सन्तोष यादव, अनिल कुमार, मो0 मारूफ, सर्वेन्द्र सचान सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे। अन्त में धर्मेश द्विवेदी जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात द्वारा आये हुए समस्त अधिकारियों वैज्ञानिकों, विज्ञान शिक्षकों एवं नव प्रवर्तकों को आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जालौन से आये संदीप तरसौलिया द्वारा किया गया।