हिंदी बैसाखी की मोहताज नहीं बल्कि भारत को विश्वगुरू बनाने की ओर अग्रसर- शैलेन्द्रनाथ


कानपुर नगर, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कं0 एवं उसके निकटवर्ती सभी कार्यालयों के अधिकारियों का मण्डल कार्यालय 2 के संयोजन में संयुक्त हिन्दी कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से आये विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्रनाथ श्रीवास्तव ने कहा आज हिन्दी अपनी समृद्धि के लिए किसी बैसाखी की मोहताज नही है, बल्कि भारत को फिर से विश्वगुरू बनाने की राह पर चल पडी है। उन्होने कहा हिन्दी हमारी संवैधानिक जरूरत नही बल्कि आम जरूरत बन चुकी है। हम बीमाकर्मी हिन्दी को अपनी बीमायात्रा का सहचर बनाते हुए अपने कारोबार को नई ऊंचाईया प्रदान करे।


मुख्य अतिथि डा0 एसके गौतम ने प्रत्येक कारोबार में हिन्दी की उपयोगिता को सिद्ध करते हुए चिकित्सा के गूढ रहस्यों को सरल हिन्दी में समझाया और बताया। उपप्रबन्धक डा0 दीप कुमारी सिंह ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को राजभाषा हिन्दी सम्बन्धी प्रावधानो, नियमों और नीतियों की बारीकियों से अवगत कराया तथा मण्डल कार्यालय 2 में हिन्दी सप्ताह के दोरान आयोजित हिन्दी प्रतियेागिताओं के विजेताओं में रकोश शुक्ला, देशराज सिंह, राजीव कुमार, पृथ्वी पाल, आरके त्यागी, सुनील खन्ना, रामजी, विनोद व शिवेन्द्र प्रकाशको पुरस्कार वितरित किया।


वहीं बीमा सलाहकारो और एकल शाखा प्रभारियिों की बेठक भी हुई जिसमें शैलन्द्रनाथ श्रीवास्तव ने हिन्दी के माध्यम से बीमा प्रबन्धन के गुर सिखाये और निष्पादन के आधार पर उन्हे पुरस्कृत भी किया। एकल शाखा प्रभारियों में बृज किशोर, केके दीक्षित व निमेष कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हे। एसके गौतू के सभी प्रतिभागियों को हिन्दी प्रयोग के प्रति संकल्पबद्ध होने और कारोबार को बढाने का आहवाहन किया गया।