हयात ज़फर हाशमी ने एडीएम सिटी से भेंट कर दिये मतदाता जागरूकता के सुझाव




कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में भेंट कर मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चलाए जाने एंव नए मतदाताओं को जोड़ने, आम जनता मे मतदाता बनने के बूथ लाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाने का सुझाव देते हुए संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, इस्लाम खां आजाद ने कहा कि हमारी सामाजिक संस्था जिला निर्वाचन विभाग को पूर्ण रूप से सहयोग करने को तैयार है।

संस्था चाहती है कि शहर के हर नागरिक के पास मतदाता पहचान पत्र हो और शहर का मतदान प्रतिशत मे बढ़ोतरी की जा सके।

भेंट करने वालों मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा इस्लाम खां आजाद, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इस्राइल, बाबू खां, मोहम्मद शारिक मंत्री, मोहम्मद अतीक, कुमैल अन्सारी आदि थे।