- नवरात्र पर्व सहित अन्य पर्वों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील
फतेहपुर। रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गये हैं। पूरे नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाये जाने तथा लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक रमेश ने अधीनस्थों सहित पुलिस जवानों के साथ शहर में पैदल मार्च किया। डीएम व एसपी ने लोगों का आहवान किया कि पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं। इसलिए सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाये। उधर अचानक शहर में पुलिस के आधा सैकड़ा से अधिक वाहनों पर सवार जवानों को देख लोगों में कुछ देर के लिए कौतूहल मच गया। हर व्यक्ति भारी पुलिस बल देखकर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करने लगा। लेकिन जब लोगों को मालूम हुआ कि जिले के दोनों आला अधिकारी लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए निकले हैं तब उनके अंदर का भय दूर हुआ।
बताते चलें कि नवरात्र के पहले दिन सभी दुर्गा पण्डालों में मां शेरावली की मूर्तियां हवन-पूजन के बीच प्रतिष्ठापित कर दी गयी हैं। दूसरे पहर से पूजा-अर्चना भी शुरू हो गयी है। नवरात्र पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शहर का पैदल मार्च करके लोगों में सुरक्षा इंतजाम की बाबत उन्हें मुतमईन किया। दोनों आला अधिकारियों ने कोतवाली के निकट से वाहन से उतरकर पैदल भ्रमण किया। दोनों अधिकारियों का काफिला जिला कारागार का निरीक्षण करने के बाद लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले होता हुआ आबूनगर, जिला चिकित्सालय, बाकरगंज, ज्वालागंज, कोतवाली पहुंचा। जहां से दोनों अधिकारियों ने जहां व्यवस्थाओं को परखा। वहीं सुरक्षा का भी एहसास कराया। भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक राम प्रकाश के अलावा कई थानों के इंस्पेक्टर व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। मार्च में पुरूष जवानों के साथ महिला जवान भी मुस्तैद दिखी।
डीएम व एसपी ने शहर में पुलिस जवानों संग किया फ्लैग मार्च