डाक्टरों ने पत्रकारवार्ता में दी हृदय के बीमारियों की जानकारी


कानपुर नगर, आईएमए एवं नारायणा हेल्थ ग्रुप द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. तरूण कौशिक, डॉ. रचित सक्सेना, डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ. जेएस कुशवाहा की उपस्थित में आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ. विकास मिश्रा की अतिथियों का स्वागत करते हुए बीमारियों के विषय में बताया।
डॉ. रचित सक्सेना ने बताया हृदय धमनी बाईपास शल्य क्रिया, सर्जरी आदि नामों से प्रसिद्ध ये शल्य क्रिया हृदय के रक्त पहुंचाने वाली 3 धमनियों की शल्य क्रिया को कहते है। धमनी में कुछ रूकावट होने को हृदय धमनी रोग कहते है। यह रूकावट वसा के जमाव होने से होती है, जिससे धमनी कठोर हो जाती है व रक्त को निर्बाध बहाव में रूकावट आती है। हृदय के वाल्ब खराब होने, रक्तचाप बढने, हृदय की मांसपेशी बढ़ने और हृदय कमजोर होने से हृदयाघात हो जाता है। कहा यदि समय पर इलाज हो तो बचा जा सकता है। धमनी के पूर्ण बंद होने की स्थित में हृदयाघात की आशंका बढ़ जाती है। बताया प्रायः छाती के अंदर से मेमेरी आर्टरी या हाथ से रेडिअल आर्टरी या पैर से सुेनस वेन निकालकर हृदय की धमनी से जोडी जाती है। बताया कि धमनी रूकावट के मामले में बायपास सर्जरी सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है। इसका दूसरा और अपेक्षाकृत सस्ता विकल्प एंजियोप्लास्टी है। पेनलिस्ट डॉ. पीसी बाजपेयी एवं डॉ. अमित कुमार तथा चेयरपर्सन डॉ. समीर गोविल एवं डॉ. एके त्रिवेदी रहे। इस अवसर पर डॉ. रीता मित्तल, डॉ. राजेश भदौरिया, डॉ. एके त्रिवेदी, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. दिनेश सचान, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. एसके निगम, डॉ. क्षमा शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।