कानपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज किस जिला महामंत्री प्रदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया! प्रदीप बाल्मीकि ने कहा कि अलिफ प्रशासन लखनऊ द्वारा वर्ष 2015 में पाटा नाला नारी नजूल भूमि पर वर्षों पुरानी आबादी बाल्मीकि समाज की बस्ती को उजाला गया था बस्ती में बाल्मीकि भगवान का मंदिर भी स्थापित था 80 वर्ष पुराना था मंदिर में समय-समय पर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जाती थी देखो भगवान का श्रृंगार भजन कीर्तन एवं संस्कृति कार्यक्रम तिथि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष इस वर्ष भी को बाल्मीकि जयंती अकटूबर को मनाने की तैयारी चल रही है थी! लेकिन 17.9.19 को रात्रि में मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा प्राचीन बाल्मीकि मंदिर को तोड़कर बाल्मीकि की प्रतिमा व अन्य धार्मिक पूजा-पाठ के पत्रों को गायब करवा दिया गया जिस भूमि पर मंदिर बना है वहां पर जीसीबी समतल बना दिया गया, टूटा हुआ मलवा जमीन पर पड़ा हुआ है मंदिर जाने के मार्ग पर नया गेट लगाकर बंद कर दिया गया है।
प्रशासन लखनऊ के इस कृत्य से बाल्मीकि समाज धर्म प्रेमियों की धार्मिक भावनाओं को अत्यंत ठेस लगी है वह अफसोस व्यक्त है! संगठन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदीप कि दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पुनः मंदिर निर्माण करवाई जाए।
ज्ञापन के दौरान राजू बाल्मीकि हरिओम वाल्मीकि चौधरी राम गोपाल बाल्मीकि पंचम लाल सुनील कुमार संजय बाल्मीकि विजय बाल्मीकि अशोक सम्राट धर्मेंद्र बाल्मीकि शैलेंद्र कैथल शिवमंगल अरुण नेता जाफर अमित आनंद गौतम कमल कुमार अजय बक्शी जयेश कुमार केश कुमार मनोज कुमार सुनील कुमार विनोद बागरिया सागर, चमन खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।